India vs Pakistan World Cup 2019: Virat Kohli on rivalry with Mohammad Amir | वनइंडिया हिंदी

2019-06-15 3

India captain Virat Kohli refused to get drawn into talks over rivalry with Pakistan pacer Mohammad Amir on the eve of the much-anticipated ICC Cricket World Cup 2019 match between the two neighbors.Speaking to the press in Manchester on Saturday, Kohli said he is not going to say anything sensational about Mohammad Amir for "TRPs or exciting news" and added that he is always willing to respect a good bowler's skillset.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुचर्चित मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह अपना ध्यान तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के साथ होने वाले व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा पर केंद्रित नहीं कर रहे हैं। मैच से पहले कोहली ने कहा, 'मैं टीआरपी के लिए कुछ नहीं कहूंगा। आपको किसी भी गेंदबाज की ताकत की कद्र करनी चाहिए। आपको किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने की अपनी क्षमता पर भरोसा होना चाहिए। मैं सिर्फ रेड बॉल या व्हाइट बॉल क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करता हूं। अन्य 10 खिलाड़ी भी हैं जो मैच पर अपना प्रभाव डाल सकते हैं।

#WorldCup2019 #IndiavsPakistan #ViratKohli #MohammedAmir